फर्जी लिंक भेजकर 29 हजार की जालसाजी
अमरावती/दि.24 – स्थानीय टोपे नगर निवासी अनिलकुमार आलुरकर को उनके बैंक खाते पर रिवॉर्ड मिलने का मैसेज भेजकर झांसा देते हुए उनके बैंक खाते से अज्ञात 29 हजार 75 रुपए अज्ञात आरोपी द्बारा उडा लिए गए. इसकी शिकायत मिलने पर गाडगे नगर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भादंवि की धारा 419, 420 तथा आईटी एक्ट की धारा 66 (सी) के तहत मामला दर्ज किया है.
इस संदर्भ में दर्ज कराई गई शिकायत में अनिल आलुरकर ने बताया कि, उनके मोबाइल पर 18 अगस्त की शाम 6 बजे एचडीएफसी बैंक से संबंधित एक मैसेज आया था. चूंकि उनका अकाउंट एचडीएफसी बैंक में ही है. ऐसे में उन्होंने उस मैसेज पर विश्वास करते हुए मैसेज में दी गई लिंक पर क्लीक भी किया, तो बैंक का वेब पेज दिखाई देने वाली वेबसाइट खुल गई. जिस पर उन्होंने अपना कस्टमर आईडी व पासवर्ड डाला, तो उनके मोबाइल पर एक ओटीपी आया और उन्होंने उस साईट पर ओटीपी भी डाला. जिसके बाद उनके अकाउंट से 29 हजार 75 रुपए किसी अन्य खाते में ट्रान्सफर होने का मैसेज आया. जबकि उन्होंने कोई रकम ट्रान्सफर नहीं की थी. बल्कि वे अपने रिवाल्ड प्वाईंट हासिल करने का प्रयास कर रहे थे. शिकायत के आधार पर गाडगे नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है.