अमरावती

घरकुल के नाम पर दो महिलाओं से ४० हजार की धोखाधड़ी

पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१९ – लोगों को झांसे में फंसाकर हाथ की सफाई दिखाते हुए लूटपाट के कई मामले उजाकर हुए है. ऐसे ही बीते गुरूवार को घरकुल के नाम पर दो घरों से शातिर चोरों ने ४० हजार रूपये के जेवर चोरी कर फरार हो जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में धोखाधड़ी के तहत अपराध दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते गुरूवार की दोपहर बडनेरा थाना क्षेत्र की नई बस्ती मिल चाल निवासी महिला के घर अज्ञात आरोपी पहुंचा और उसे बातों में फंसाकर कहा कि, तुम्हारा घरकूल मंजूर हुआ है. वह तुम्हे मिल जायेगा. जिसके लिए १० हजार रूपये लगेंगे. पैसे की मांग करने के बाद महिला ने रूपये न होने की बात कही. तो महिला को आरोपी ने जेवर देने की बात कही. महिला ने गले से सोने की चेन व कान के झुमके ऐसे कुल २० हजार रूपये के जेवर आरोपी के हाथ में रखे. इसके बाद वह वहां से रफूचक्कर हुआ. ठीक इसी प्रकार की घटना चिलमछावनी में उजागर हुई. घरकुल के नाम से महिला के पास से २० हजार रूपये की सोने की चेन लेकर आरोपी वहां से फरार हो गया. यह दोनों ही धोखाधड़ी का मामला सामने आते ही महिला ने तुरंत पुलिस थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए धारा ४२० के तहत अपराध दर्ज करते हुए उन लूटेरों की जांच शुरू की है.

Related Articles

Back to top button