अमरावती

पार्सल अटकने का बहाना बनाकर 5.82 लाख की धोखाधडी

न्यू स्वास्तिक नगर के युवक को लगाया चूना

अमरावती/ दि. 17 -न्यू स्वास्तिक नगर में रहनेवाले 26 वर्षीय सारंग राउल को एमडीएम का पार्सल एक्साइज में अटक जाने का बहाना बनाकर 5 लाख 82 हजार 273 रूपए का ऑनलाइन चूना लगाया. यह घटना बीते 14 अप्रैल की दोपहर घटी. सारंग की शिकायत पर सायबर सेल पुलिस ने 15 अप्रैल के दिन अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधडी करने का अपराध दर्ज कर तहकीकात शुरू की है.
दी शिकायत के अनुसार सारंग निजी नौकरी करता है. 14 अप्रैल की दोपहर उसे मोबाइल पर फोन आया. उस व्यक्ति ने कोरियर कंपनी में उसके नाम पार्सल में एमडीएम नामक पदार्थ पाया गया. वह पार्सल एक्साइज विभाग में फंस गया है, ऐसा बताया और थोडी देर में एक दूसरे नंबर से वीडियों कॉल आया. उसने कहा कि कुरिअर कंपनी में तुम्हारे नाम पार्सल आया, उसमें एमडीएम नामक पदार्थ पाया गया है. वह एक्साइज विभाग में फंस जाने की बात उसने कही. थोडी देर बाद अन्य एक दूसरे नंबर से वीडियों कॉल आया. मनि लॉड्रींग से संबंधित होने के कारण आपके बैंक खाते की जांच करना है. ऐसा कहकर उसे स्काइप से वीडियो कॉल आया. संबंधित ने अपने आपको पुलिस अधिकारी बताया. उसने बैंक खाते की जानकारी हासिल की और उसके बाद सारंग के बैंक खाते से 5 लाख 82 हजार 273 रूपए दूसरे बैंक खाते में ट्रांसफर कर लिए. इस तरह सारंग राउल के साथ धोखाधडी की गई. सारंग की शिकायत पर सायबर सेल पुलिस ने अपराध दर्ज करते हुए आगे की तहकीकात शुरू की है.

Related Articles

Back to top button