अमरावती

आलु खरीदी में ५० हजार रुपए की धोखाधडी

अंजनगांव सुर्जी की घटना

प्रतिनिधि/ दि.२४

अंजनगांव सुर्जी– जस्ट डायल पर आलु का सौदा करने के बाद ५० हजार रुपए एडवॉन्स लेकर अज्ञात मोबाइल धारक ने धोखाधडी की. यह घटना अंजनगांव सुर्जी में घटी. शिकायत के आधार पर सायबर सेल पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुुरु की है. अमीत रमेश गौर (२९, नेताजी चौक, बुधवारा, अंजनगांव सुर्जी) यह आडतिया दुकानदार ने सायबर सेल पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि उन्होंने जस्ट डायल पर उपलब्ध मोबाइल क्रमांक के उपयोग कर्ता से १ लाख रुपये में आलू खरीदी का सौदा तय किया. जिसके आधार पर ५० हजार रुपए भिजवाये. परंतु तय करार के अनुसार आलु न भेजते हुए उनके साथ धोखाधडी की. इस शिकायत पर सायबर सेल पुलिस ने अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ दफा ४२०, ६६ (सी) (डी) आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.

Back to top button