अमरावती

वेबसाइड बनाने के बहाने 7 लाख की ठगी

अमरावती/ दि.3 – वेबसाइड बनाने के बहाने यहां की एक महिला के साथ करीब 6 लाख 90 हजार 138 रुपए की धोखाधडी की गई. इस मामले में सायबर सेल पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.3 अगस्त से 24 दिसंबर 2020 धोखाधडी की घटना घटी.
महिला का हैंडमैड ज्वेलरी का व्यवसाय है. महिला को व्यवसाय के लिए वेबसाइड बनाना था. इसके लिए उन्होंने गुगल पर ऑनलाइन सर्च किया. उसपर उन्हें विजन ट्रेड इंडिया से बोल रहा हूं, ऐसा कहकर फोन किया था. उस संबंधित मोबाइल धारक ने वेबसाइड बनाने के नाम पर अलग-अलग वक्त पर रुपए मांगे. आरोपी ने महिला से लगभग 7 लाख रुपए वसूल किए. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Back to top button