अमरावतीमुख्य समाचारविदर्भ

इनकमटैक्स का डर बताकर करोडों का झांसा

आरोपी गिरफ्तार, नगर रचना के निवृत्त उपसंचालक से फ्रॉड

नागपुर/दि.24- आयकर विभाग का डर बताकर संपत्ति की जानकारी लेकर खरीदी-बिक्री में 4.47 करोड का फ्रॉड करने के मामले में आर्थिक अपराध शाखा ने आरोपी बालकृष्ण बबन गव्हाणकर को दबोचा है. उसकी महिला साथीदार आरोपी स्मिता मदन झिरे फरार बताई गई है. पुलिस उसे भी खोज रही है.
नगर रचना विभाग से निवृत्त हरिदास कोमलकर धंतौली के रंजनीगंधा अपार्टमेंंट में रहते हैं. उनका बेटा मुंबई में रहता है. आरोपी गव्हाणकर ने आयकर रिर्टन भरने के काम से कोमलकर और उनकी पत्नी देवयानी का विश्वास जीता. उनकी संपत्ति का पता लगाया. उनका खेत पडोसी का खेत मालिक ताबे में ले लेगा, ऐसा डर बताया. फिर कुछ संपत्ति गुमराह कर बेचने लगा दी. इसके लिए आरोपी स्वयं ग्राहक ले आता. कोमलकर पर कर्ज होने का पता कर एफडी पर कर्ज भी लेने लगाया. इन सभी व्यवहार से मिली रकम और कर्ज की राशि दोनों आरोपियों ने हडप ली. आरोपी गव्हाणकर ने बडी रकम अपने पास रखते हुए बहन और मां तथा उनके गुरुदेव प्रॉपर्टीज के नाम पर कर दी. स्मिता झिरे ने भी कुछ रकम अपने खाते में जमा की. कुल 4 करोड 47 लाख 43 हजार की राशि हडपी गई. अपने साथ हुए फ्रॉड को ध्यान में आते ही कोमलकर ने धंतौली थाने में शिकायत की.

Related Articles

Back to top button