वाहन खरीदी के नाम पर साडे चार लाख रुपए की धोखाधडी
5.50 लाख में हुआ था सौदा, वाहन लेकर गया फिर लौटा ही नहीं
* गाडगे नगर के सुभद्रा नवजीवन कॉलोनी की घटना
अमरावती/ दि.4- गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के सुभद्रा नवजीवन कॉलोनी में रहने वाले सुरेंद्र तायडे नामक व्यक्ति के साथ वाहन खरीदने के नाम पर साडे चार लाख रुपए की धोखाधडी की. प्रवीण अढाउ नामक व्यक्ति ने 5 लाख 50 हजार रुपए में सौदा किया. 1 लाख रुपए बयाना देकर वाहन घर के सदस्यों को दिखाकर बकाया रुपए लाने का कहते हुए वाहन लेकर गया. फिर वापस नहीं नहीं लौटा. गाडगे नगर पुलिस ने प्रवीण अढाउ के खिलाफ धोखाधडी का अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.
प्रवीण प्रकाश अढाउ (अमरावती) यह दफा 420 के तहत नामजद किये गए आरोपी का नाम है. सुरेंद्र श्रीरामजी तायडे (46, सुभद्रा नवजीवन कॉलोनी) ने गाडगे नगर पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि, उनका वाहन क्रमांक एमएच 12/ एसआर- 9893 को अपने परिचित राजेश बलिराम वानखडे के माध्यम से उनके परिचित आरोपी प्रवीण अढाउ को बेचा. 5 लाख 50 हजार रुपए में सौदा तय किया गया. इसके बाद प्रवीण अढाउ ने सुरेंद्र को 1 लाख रुपए की नगद राशी दी. लिखापडी करने के बाद प्रवीण अढाउ ने शिकायतकर्ता सुरेंद्र तायडे से कहा कि, बकाया 4 लाख 50 हजार रुपए घर के लोगों को वाहन दिखाने के बाद लाकर देता हूं. इसके बाद इस मामले में गवाह राजेश के समक्ष प्रवीण अढाउ वहां से वाहन लेकर गया. परंतु वापस ही नहीं लौटा. संपर्क साधने के बाद भी उन्हें किसी तरह का प्रतिसाद नहीं मिला. अपने साथ धोखाधडी होने की बात समझ में आते ही सुरेंद्र तायडे ने गाडगे नगर पुलिस थाने में शिकायत दी. पुलिस ने अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.