अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
बिल्डींग मटेरियल सप्लाय के नाम पर 1.37 लाख की जालसाजी

अमरावती/दि.26 – स्थानीय यशोदा नगर नं. 2 परिसर में रहनेवाले सुधीर अशोक रडके (50) को 1 मार्च की दोपहर एक अज्ञात व्यक्ति ने दो अलग-अलग मोबाइल नंबरों के जरिए संपर्क करते हुए त्रिवेणी प्रसाद एंड कंपनी से बात करने की जानकारी देते हुए बिल्डींग मटेरियल सप्लाय करने हेतु युको बैंक के खाते में 1 लाख 37 हजार 499 रुपए भेजने हेतु कहा और सुधीर रडके द्वारा रकम भेजे जाने के बावजूद बिल्डींग मटेरियल की सप्लाई नहीं की. जिसके चलते अपने साथ हुई जालसाजी को लेकर सुधीर रडके ने फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने बीएनएस की धारा 318 (4) व 319 के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की.