अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

3 केस में 1 करोड 12 लाख का फ्रॉड

घोर कलयुग, सर्वत्र धोखा ही धोखा

* मित्र ने बिजनेस में बताया 96 लाख से हाथ
* ज्वेलर की 10 टन चांदी ले भागा नौकर
अमरावती /दि.16– लगता है घोर कलयुग का दौर शुरु हो गया है. सर्वत्र धोखाधडी की घटनाएं उजागर हो रही है. कही बिजनेस में पार्टनर में 1 करोड का छल कपट कर दिया, तो कही ज्वेलर से उसका कारिगर 10 टन चांदी का गोलमाल कर भाग गया. ऐसे ही प्लॉट खरीदी में भी धोखा होने की घटनाएं पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद सामने आयी है. पुलिस अब मामलों की जांच कर रही है. कुछ प्रकरण बडे होने से आर्थिक अपराध शाखा को सौंपे जाने का दावा जानकार कर रहे हैं.
* महिला के साथ पार्टनर का धोखा
गाडगे नगर थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार 30 वर्षीया महिला के साथ उसके पार्टनर आरोपी भूषण मारोती महल्ले ने करीब 96 लाख रुपए का फ्रॉड किया. पुलिस ने महल्ले के विरुद्ध 420 सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज तहकीकात शुरु की है. बडी बात यह है कि, दोनों फरियादी और आरोपी बचपन से साथ रहे हैं. इसके बावजूद विश्वासघात हुआ है. शिकायत में महिला ने पुलिस को बताया कि, 1 अक्तूबर 2021 से 25 जून 2024 दौरान आरोपी भूषण ने उनके केब कलेक्शन कंपनी के रुपयों में हेरफेर की. उसी प्रकार बैंक खाते से 85 लाख से अधिक रकम निकाल ली. लोन अकाउंट से भी 10 लाख 72 हजार की राशि उडा दी. पुलिस शिकायत में कुल रकम 96 लाख 9 हजार होने की जानकारी दी गई है.
* कारीगर ने गायब कर दी 8 लाख की चांदी
सराफा बाजार के अमित सोनी ने खोलापुरी गेट थाने में उनके साथ हुई अमानत में खयानत की शिकायत दर्ज की है. सोनी के चांदी के कारीगर धर्मवीर जाट ने 26 मार्च 2023 से 2 अप्रैल 2024 दौरान 10780 किलो चांदी की हेराफेरी की. जिसका पता चलते ही अमित सोनी ने थाने की राह ली. आरोपी राजस्थान के झुंझनू जिले के चंदवा ग्राम का रहने वाला है. उपनिरीक्षक विजय पांडे जांच कर रहे हैं. बता दें कि, अमित सोनी सराफा के प्रसिद्ध ज्वेलर हैं. उनका चांदी यूटेनसील बनाने का कामकाज है.
* प्लॉट खरीदी में हुआ धोखा
फ्रॉड के अनेक मामले सामने आ रहे हैं. प्लॉट खरीदी में भी धोखा होने का प्रकरण राजापेठ थाना मेें उजागर हुआ. प्रकाश काशीराव पुसदकर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अजय मोरे के विरुद्ध 420 और अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है. पुसदकर ने शिकायत में कहा कि, जेवड नगर के प्लॉट नंबर 39 पर उल्लेखित बांधकाम सहित 15 सितंबर 2023 को इसारचिट्ठी की गई थी. उस समय पुसदकर ने 3 लाख रुपए नगद दिये. चेक से 5 लाख रुपए दिये. यह रकम लेने के बाद भी आरोपी ने उपरोक्त प्लॉट व बांधकाम दूसरे को दे दिया. पुलिस तहकीकात कर रही है.

Back to top button