शेअर मार्केट में मुनाफे के नाम पर दो माह में 2.16 करोड की ठगी
विविध थाना क्षेत्र में अब तक घटित हुई 6 घटनाएं
अमरावती/दि.04– निवेश की विभिन्न आकर्षक योजनाओं के विज्ञापन कर नागरिकों जाल में फंसाने का काम साईबर अपराधियों ने शुरु किया है. विभिन्न स्थानों पर निवेश के पर्याय देते हुए दोगुने मुनाफे का प्रलोभन देकर ठगने की घटनाएं लगातार घटित हो रही है. विविध नामो से लिंक भेजकर लाखो रुपए ऐंठे जा रहे है. शेअर मार्केट में पैसे निवेश कर डबल मुनाफा देने का प्रलोभन देकर ऑनलाईन धोखाधडी किए जाने की पिछले दो माह में 6 घटनाएं जिले में घटित हुई है.
वर्ष 2024 के पहले दो माह में शहर के 5 लोगों सहित परतवाडा के एक व्यक्ति को 2 करोड 15 लाख 57 हजार रुपए से ऑनलाईन ठगा गया. उन्हें शेअर मार्केट में निवेश कर भारी मुनाफा मिलने का प्रलोभन दिया गया. शुरुआत में कुछ मात्रा में नफा भी दिया गया. लेकिन बाद में फर्जी तौर पर नफा दिखाकर निवेश की गई रकम कागजो पर रहे कंपनी के बैंक खाते में जमा की हुई बताई गई. अपने साथ जालसाजी होने का जब पता चला तब तक इन 6 लोगों के बैंक खाते से 2 करोड 16 लाख रुपए साईबर चोरों ने गायब कर लिए थे. विशेष यानी आरोपियों ने शिकायतकर्ताओं के वॉटस्एप पर मुनाफे के डाटा का स्क्रिनशाट भी भेजा था.
* निवेश करते समय रहे सतर्क
आप शेअर बाजार में निवेश करते हो क्या? शेअर बाजार का अभ्यास कर निवेश करते होगे तो हरकत नहीं है. लेकिन किसी प्रलोभन का शिकार होकर आप शेअर बाजार में कदम रखते होगे तो सतर्क रहे. आपको ठगने के लिए अनेको ने जाल बिछाया है. इस जाल में फंसने से बचने के लिए सतर्क रहना जरुरी है.
– नवीनचंद्र रेड्डी, सीपी, अमरावती.