3 फीसद ब्याज का झांसा देकर ढाई करोड की जालसाजी
फ्रेजरपुरा थाने में मामला दर्ज
अमरावती/दि.21 – प्रति महीने 3 फीसद का ब्याज देने का झांसा देते हुए स्थानीय वैकंय्यापुरा में रहने वाले सुधीर निरंजन चक्रे (48) सहित एक महिला ने प्रमोद सुखदेवराव महाजन (43, ग्रेटर कैलास नगर, महादेव खोरी) के साथ ही अन्य करीब 39 लोगों के साथ लगभग ढाई करोड रुपयों की जालसाजी की है. इस मामले को लेकर प्रमोद महाजन द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने सुधीर चक्रे एवं एक महिला के खिलाफ धोखाधडी व जालसाजी का मामला दर्ज किया है.
इस संदर्भ में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक प्रमोद महाजन ने सुधीर चक्रे को प्रॉपर्टी में निवेश करने हेतु 7 लाख रुपए दिये थे और सुधीर चक्रे ने इस रकम पर हर महीने 3 प्रतिशत का ब्याज देने की बात कही थी. लेकिन आगे चलकर सुधीर चक्रे ने ब्याज की रकम के साथ-साथ मूल रकम वापिस लौटाने में टालमटोल करनी शुरु कर दी. ऐसे में अमोल महाजन ने अपने पैसों के लिए तगादा लगाने के साथ-साथ सुधीर चके्रे के बारे में जानकारी हासिल करनी शुरु की, तो पता चला कि, सुधीर चक्रे ने अन्य करीब 39 लोगों से भी 2 करोड 38 लाख 50 हजार रुपए की रकम इसी तरह से 3 फीसद प्रतिमाह ब्याज का झांसा देते हुए ले रखे है और वह किसी को भी रकम वापिस नहीं लौटा रहा. ऐसे में प्रमोद महाजन ने करीब ढाई करोड रुपयों की जालसाजी से संबंधित इस मामले को लेकर फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई इसके आधार पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने भादंवि की धारा 406, 420 व 34 के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है.