अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

फायदे का झांसा देकर 2.96 लाख की जालसाजी

अमरावती/दि.20– स्थानीय शिवार्पण कालोनी में रहने वाले अश्वजीत हंसराज वरठी (35) को एक अज्ञात व्यक्ति ने टेलिग्राम एप के जरिए टास्क में रकम निवेश करने पर ज्यादा फायदा होने का झांसा दिया और उसके साथ 2 लाख 96 हजार 500 रुपए की ऑनलाइन जालसाजी की. इस मामले में साइबर पुलिस की पीआई कल्याण हुमने द्वारा जांच की जा रही है.

Back to top button