अमरावतीमहाराष्ट्र

कंपनी में निवेश का झासा देकर 20 लाख की जालसाजी

ब्राह्मणवाडा थडी में तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

अमरावती/दि.24– जय दुर्गे फुड एण्ड नमो इंडिया नामक कंपनी में निवेश करने पर जबर्दस्त लाभ मिलने का झासा देते हुए गांव के लोगों के साथ 20 लाख रुपए की जालसाजी करने के मामले में ब्राह्मणवाडा थडी पुलिस ने बाबाराव नागदेवराव खडसे व मधुसूदन कोलते तथा एक महिला सहित कुल तीन आरोपियों के खिलाफ धोखाधडी व जालसाजी का मामला दर्ज किया है.

शिकायत के मुताबिक चांदूर बाजार में रहने वाले तीनों आरोपी करीब 3 साल पहले ब्राह्मणवाडा के निकट सोनोली गांव में एक निजी कंपनी की ओर से सर्वे करने हेतु आये थे और गांव के लोगों को बैठक में बुलाकर कंपनी में निवेश करने हेतु कहते हुए हर साल 10 फीसद ब्याज मिलने का झासा दिया था. अधिक ब्याज मिलने की लालच में गांव के लगभग 40 लोगों ने निवेश करने हेतु 20 लाख रुपए आरोपियों को दिये थे. परंतु जब अगले 3 साल तक किसी को कोई लाभ नहीं मिला, तो गांववासियों ने आरोपियों से अपनी रकम वापिस मांगनी शुरु कर दी. लेकिन तीनों आरोपियों ने रकम लौटाने से साफ इंकार कर दिया. जिसके चलते गांववासियों ने पुलिस थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 420, 406, 409 व 417 के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया गया है.

Related Articles

Back to top button