अमरावतीविदर्भ

ओएलएक्स के माध्यम से ३८ हजार रुपये की धोखाधडी

इंडिका कार के सौदे के नाम पर की धोखाधडी

  • मोर्शी रोड अशोक कॉलोनी की घटना

अमरावती/दि.१२ – ओएलएक्स पर इंडिका वाहन का सौदा करने के बाद अज्ञात मोबाइल धारक ने गुगल पे व पेटीएम के माध्यम से ३७ हजार ३९८ रुपए ऑनलाइन लेने के बाद वाहन न देते हुए धोखाधडी की.

यह घटना मोर्शी रोड अशोक कॉलोनी में कल दोपहर ४ बजे घटी. अमित लक्ष्मणराव गोदुरवार (२४, अशोक कॉलोनी मोर्शी रोड) ने सायबर सेल पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार अमित ने ओएलएक्स पर इंडिका कार देखी. इसके बाद उसपर उपलब्ध आरोपी के मोबाइल नंबर पर फोन करके संपर्क साधा. अज्ञात मोबाइल धारक आरोपी ने गुगल पे और पेटीएम के माध्यम से ३७ हजार ३९८ रुपए ऑनलाइन भरने लगाया. मगर किसी तरह का वाहन न देते हुए आर्थिक रुप से धोखाधडी की. इस शिकायत पर सायबर सेल पुलिस ने अज्ञात मोबाइल धारक आरोपी के खिलाफ धारा ४१९, ४२०, सहधारा ६६ (ड), सूचना तकनीकी ज्ञान कानून के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.

Related Articles

Back to top button