अमरावतीमहाराष्ट्र

ट्रैक्टर के व्यवहार में 4.80 लाख रुपए की जालसाजी

नया ट्रैक्टर परस्पर दूसरे को बेचा, मामला दर्ज

अमरावती/दि.6 शोरुम से ट्रैक्टर खरीदी कर पूरे पैसे न देते हुए 4 लाख 80 हजार रुपए की जालसाजी की गई. खरीदा हुआ नया ट्रैक्टर परस्पर संदिग्ध ने दूसरे को बेच दिया. जालसाजी करनेवाले संदिग्ध युवक का नाम वलगांव निवासी सम्यक सुरेंद्र उगले (24) है.
जानकारी के मुताबिक नांदगांव पेठ के चक्रधर ऑटोमोटिव शोरुम, बोरगांव धर्माले परिसर में यह घटना घटित हुई. कंपनी के वर्कशॉप व्यवस्थापक प्रवीण रमेश हिरुलकर (48) की शिकायत पर नांदगांव पेठ पुलिस ने संदिग्ध सम्यक उगले के खिलाफ मामला दर्ज किया है. संदिग्ध सम्यक यह एक व्यक्ति को लेकर शोरुम में गया था. महिला मैनेजर के साथ स्वराज ट्रैक्टर मॉडेल 5 लाख 61 हजार रुपए में लेने का व्यवहार निश्चित हुआ. संदिग्ध युवक के दस्तावेजो की जांच करने पर उसने ग्यारंटर के कागजपत्र कम थे. फायनांस करनेवाले को विश्वास में लेकर दो-तीन दिन में कागजपत्र लाकर देने की बात कर सम्यक ने केवल 81 हजार रुपए अदा किए. पश्चात नया ट्रैक्टर भी शोरुम से ले गया. 30 जून 2024 तक शेष पैसे देने की बात कही थी. लेकिन संदिग्ध सम्यक ने खरीदा हुआ ट्रैक्टर दूसरे को बेचकर 4 लाख 80 हजार रुपए की जालसाजी की, ऐसा आरोप प्रवीण हिरुलकर ने अपनी शिकायत में किया है.

Related Articles

Back to top button