अमरावती/दि. 2– टाटा कंपनी ने शहर में क्रोमा जैसे टाटा जूडियो नामक मॉल का प्रोजेक्ट बनाया है. इस प्रोजेक्ट की अमरावती शहर में फ्रेंचाइजी देने के नाम पर ऑनलाइन ठगों ने एक ठेकेदार से 5.53 लाख रुपए का चूना लगा दिया. साइबर पुलिस थाने में इस संबंध में अपराध दर्ज किया गया है. शिकायतकर्ता का नाम कृष्णगोपाल पांडे (47, वीनस पार्क अमरावती) है.
मिली जानकारी के अनुसार कृष्णगोपाल पांडे सरकारी ठेकेदार है. 24 नवंबर को 9038077268, 7249430941 इन दो मोबाइल नंबर से कृष्णगोपाल को फोन आया. सामने वाले व्यक्ति ने खुद को टाटा कंपनी से बोलने की जानकारी देते हुए कहा कि, टाटा जूडियो को अमरावती शहर में फ्रेंचाइजी देनी है, इतना ही नहीं इस अज्ञात ऑनलाइन ठग ने व्हॉट्सएप और ई-मेल पर कृष्णगोपाल को फ्रेंचाइजी से संबंधित संपूर्ण कागजात भी भेजे. कृष्णगोपाल ने जब फ्रेंचाइजी के लिए हामी भरी तो ठग ने रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर 5 लाख 53 हजार 180 रुपए ऑनलाइन भरने के लिए कहा. इसके अनुसार कृष्णगोपाल ने ठग द्वारा दिए गए इंडियन बैंक के खाते में ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर दिए. पैसे भरते ही ठग ऑफलाइन हो गया. इसके बाद कृष्णगोपाल को धोखे का एहसास हुआ और उसने इस संबंध में साइबर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई. साइबर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी है.