अमरावतीमहाराष्ट्र

कर्ज दिलवाने के नाम पर पांच लाख की ठगी

अमरावती /दि. 18– कर्ज दिलवाने का प्रलोभन देकर बैंक के एक ग्राहक के साथ पांच लाख रुपए की धोखाधडी की गई. स्थानीय कॉटन मार्केट स्थित स्टेट बैंक में 2 सितंबर से 11 दिसंबर 2023 के दौरान यह घटना हुई. इस प्रकरण में सवा साल के बाद कोतवाली पुलिस ने 16 जनवरी को आरोपी सौरव किरण ठाणेकर (23) के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक आरोपी यह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में निजी नौकरी पर है. शिकायतकर्ता मनीष मनोहर निलंगे (39) का इस बैंक में खाता है. निलंगे को प्लॉट खरीदी के लिए दो से तीन लाख रुपए कम पड रहे थे. इस कारण निलंगे ने आरोपी को फोन कर कर्ज बाबत पूछा तब उसने कर्ज दिलवाने की गारंटी दी. आरोपी ने बैंक में जमा करने के नाम पर शिकायतकर्ता से फोन पे और नकद राशि के रुप में 5 लाख 5 हजार रुपए लिए और यह पैसे उसने बैंक में जमा न करते हुए खुद इस्तेमाल कर लिए. जब मनीष निलंगे ने पैसे वापिस मांगे तो आरोपी ने वह पैसे नहीं लौटाए. अपने पैसे वापस मिलने के लिए निलंगे ने कोतवाली थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज की. पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे ने संपूर्ण जांच कर 28 नवंबर 2024 को मामला दर्ज करने के आदेश दिए.

Back to top button