अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

शेअर खरीदी में फायदे का झांसा देकर 54 लाख की जालसाजी

अमरावती/दि.2 – स्थानीय नागपुरी गेट के निकट जैन मंदिर के पास रहने वाले मुस्तफा कलामउद्दीन मुस्तफा को शेअर मार्केट में निवेश करने पर भरपूर फायदा होने का लालच देते हुए उनके साथ 53 लाख 99 हजार रुपए की ऑनलाइन जालसाजी की गई.
इस संदर्भ में मुस्तफा कलामउद्दीन कोठावाला द्वारा साइबर पुलिस थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक उन्हें डी-7 स्टॉक लर्निंग ग्रुप व डी-722 एंजल कस्टमर ग्रुप नामक दो वॉटसएप अकाउंट धारकों की ओर से शेअर मार्केट ग्रुप ज्वॉईंट करते हुए शेअर मार्केट में निवेश करने पर भरपूर फायदा मिलने की बात कही गई और एंजल बीजी नामक एप डाउनलोड करने हेतु कहा गया. जिसके बाद शेअर मार्केट में निवेश करने के नाम पर अलग-अलग बैंक खातों में 53 लाख 99 हजार रुपए भेजने हेतु कहा गया. जिसके बाद उन्हें कोई रिटर्न प्राप्त नहीं हुआ. जिसके चलते उन्हें अपने साथ हुई जालसाजी का पता चला. इस शिकायत के आधार पर साइबर पुलिस ने भादंवि की धारा 419 व 420 तथा सूचना तंत्रज्ञान कानून की धारा 66 (ड) व 66 (क) के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की.

Related Articles

Back to top button