अमरावती

वर्क फार्म होम की आड में 6.68 लाख की जालसाजी

अमरावती/दि.16– वर्क फार्म होम की आड में टास्क पूर्ण करने की लालसा में एक को 6 लाख 68 हजार 56 रुपए का चूना लग गया. ठगे गए युवक का नाम बडनेरा निवासी नीरज राजेश गुप्ता (31) है. इस प्रकरण में 13 अक्तूबर को मामला दर्ज किया गया है.
शिकायतकर्ता नीरज गुप्ता 8 अक्तूबर को सोशल मीडिया पर एक्टिव थे तब उनके वॉटसएप पर वर्क फार्म होम की एक लिंक आई. यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करने के बाद घर बैठे-बैठे अधिक मुआवजा देने का प्रलोभन दिया गया. आरोपी वॉटसएप धारक ने उसे एक टेलिग्राम एप के ग्रुप में शामिल कर लिया. इसमें विभिन्न टास्क पूर्ण करने कहा. शुरुआत में नीरज के बैंक खाते में कुछ रकम जमा की गई. इस कारण उसे जालसाजी की कल्पना नहीं आ सकी.

Back to top button