अमरावती

क्रेडिट कार्ड बंद करने के नाम पर 80 हजार की ठगबाजी

साइबर गिरोह ने वायरलेस पुलिस कर्मी को लगाया चूना

अमरावती /दि.28– स्थानीय अर्जुन नगर की जीवेश्वर कालोनी में रहने वाले तथा मुंबई पुलिस की वायरलेस शाखा में कार्यरत संजयकुमार विष्णुपंत पिंगे (57) को क्रेडिट कार्ड बंद करवाना था. जिसके लिए उन्होंने बाकायदा अपनी बैंक शाखा में जाकर आवेदन किया था. परंतु कुछ दिन बाद उन्हें एक अनजान नंबर से कॉल आयी और उनसे उनके अकाउंट एवं परिवार के बारे में पूरी जानकारी पूछी गई. पश्चात जब वे अपना क्रेडिट कार्ड बंद हुआ है अथवा नहीं देखने के लिए बैंक पहुंंचे, तो पता चला कि, उनके क्रेडिट कार्ड पर 80 हजार रुपए का कर्ज उठाया गया है. जबकि उन्होंने कोई कर्ज नहीं उठाया था. जिसका सीधा मतलब था कि, फोन करने वाले व्यक्ति ने उनसे प्राप्त जानकारी का फायदा उठाते हुए उनके क्रेडिट कार्ड पर 80 हजार रुपए का कर्ज उठाया है और उनके साथ जालसाजी की है. पश्चात उन्होंने गाडगे नगर पुलिस थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई.

Related Articles

Back to top button