नकली नोट देने के नाम पर भी धोखाधडी
नकली नोट के नाम पर चिल्ड्रन बैंक के नोट चलाने का प्रयास

* सीपी के विशेष पथक ने किया दो को गिरफ्तार
अमरावती/दि.8– बीती रात करीब 10 से 10.30 बजे के दौरान शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के विशेष पथक को गुप्त जानकारी मिली थी कि, बडनेरा के पास स्थित मेघे इंजिनिअरींग कॉलेज के निकट नकली नोटों की एक डिलींग होनेवाली है. जिसके बाद सीपी के विशेष पथक ने जाल बिछाकर मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. जिनके पास से चलन में रहनेवाले असली नोटों के साथ ही बच्चों के खेल में प्रयुक्त होनेवाले चिल्ड्रन्स बैंक के नोटों को बरामद किया गया. हिरासत में लिये गये आरोपियों के नाम शम्स् अंसारी उर्फ मोहम्मद शमसुद्दीन तौफीक अहमद अंसारी (27, हसनबाग, नागपुर, फिलहाल निवास राजापेठ, अमरावती) तथा संदीप सुरेश रायकवार (30, नई बस्ती, बडनेरा) बताये गये है.
इस संदर्भ में शहर पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मौके से धरे गये आरोपियों द्वारा चिल्ड्रेन्स बैंक के खिलौना नोटों की गड्डी बनाकर उसके नीचे व उपर चलन में रहनेवाले असली नोट लगाये गये थे. जिससे यह असली नोटों की गड्डियां ही दिखाई दे रही थी. पुलिस के मुताबिक इन दोनोें आरोपियों ने किसी पार्टी के साथ डिल करते हुए उन्हें अपने पास 100, 200 व 500 रूपये मूल्यवाले नकली नोटों की खेप रहने की बात कही थी और नकली नोटों की गड्डियों को असली नोटों के बदले देने का सौदा तय किया था. जिसके लिए अगली पार्टी को बीती रात मेघे कॉलेज के पास बुलाया गया था. किंतु समय रहते इसकी भनक पुलिस आयुक्त के विशेष पथक को लग गई और पुलिस ने नकली नोट बेचने के फिराक में रहनेवाले दोनों आरोपियों को धर दबोचा. जिसके बाद पता चला कि, ये दोनों ही आरोपी नकली नोट बेचने के नाम पर भी झांसेबाजी देने का प्रयास करनेवाले थे और नकली नोटोें के नाम पर बच्चों के खेलनेवाली नोटें किसी को टिकाई जानी थी, यानी कुल मिलाकर मामला ‘चोर पर मोर’ वाला था. इस समय मौके से 100, 200 व 500 रूपये के असली व नकली नोटों कीतीन-तीन गड्डियां बरामद की गई. जिनका दर्शनी मूल्य 4 लाख रूपये आंका जा सकता है. किंतु हकीकत में असली नोटों की कीमत महज 1 हजार 600 रूपये आंकी गई है.
पुलिस आयुक्त के विशेष दल ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए बडनेरा पुलिस के हवाले किया. जहां पर पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने बताया कि, वे इससे पहले भी नकली नोट देने के नाम पर करीब दो बार दो अलग-अलग पार्टियों को चुना लगा चुके है. साथ ही शम्स् अंसारी नामक आरोपी ने अपने घर पर एक थैली में बच्चों के खेलनेवाली चिल्ड्रेन बैंक की 100, 200 व 500 रूपये की खिलौना नोटें रहने की जानकारी भी दी. जिसे पुलिस द्वारा उसके घर जाकर बरामद किया गया. इसके साथ ही बडनेरा पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 41 (डी) के तहत अपराध दर्ज करते हुए उन्हें अपनी हिरासत में लिया है. मामले की जांच जारी है.
यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के मार्गदर्शन तथा विशेष पथक के एपीआई योगेश इंगले के नेतृत्व में नापोकां सुभाष पाटील व जहीर शेख तथा पोकां रणजीत गावंडे, रोशन वर्हाडे, सूरज चव्हाण, राजीक रायलीवाले व निखिल गेडाम द्वारा की गई.