अमरावती

सोशल मीडिया पर हो रही ठगबाजी जोरो पर

ऑनलाइन ठगबाजों (Online Cheat) की संख्या बढी

चांदूर बाजार/दि.१७ – कम्प्यूटररॉइड तकनीकी का गैर फायदा लेकर ठगबाज सर्वसाधारण जनता को लालच देकर फंसा रहे है. जिसमें सर्वसाधारण जनता ठगी जा रही है. लोगों को एटीएम कार्ड वैरिफिकेशन के नाम से या फिर उन्हें लाखों रुपए का इनाम मिला है. ऐसी लालच देकर सामान्य जनता से ठगबाज ऑनलाइन लाखों रुपए की हेराफेरी कर रहे है. सोशल मीडिया का खुलेआम इस्तेमाल कर ऑनलाइन ठगबाजी की जा रही है.
सर्वसामान्य जनता को आए दिन नए-नए प्रलोभन देकर उनके बैंक खातों से परस्पर राशि निकाली जाती है. नोटबंदी के पश्चात बैंक की ओर से क्रेडिट-डेबिट कार्ड लेने वालो की संख्या में वृद्धी हुई है. किंतु आर्थिक व्यवहार ऑनलाइन पद्धति से सावधानी बरतकर नहीं किया जा रहा है. जिससे अनेक लोग ठगबाजी का शिकार हो रहे है. आए दिन सायबर क्राइम की घटनाएं सामने आ रही है. जिसमें नागरिकों को सावधानीपूर्वक आर्थिक व्यवहार करने की आवश्यकता है. ऐसा सजग नागरिकों का कहना है.

Related Articles

Back to top button