अमरावती

धोखाधडी : फेंक कॉल और लिंक ने किया जेब खाली!

सायबर अपराधी सक्रीय

* ऑनलाइन लेन-देन सोच समझकर करे
* शेअर, फारवर्ड करने से पहले तसल्ली करे
* पुलिस विभाग ने जनता से किया आह्वान
अमरावती/ दि.22 – पिछले कुछ सालों में जनता नगद लेन-देन करने की बजाय के्रडिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि का उपयोग ज्यादा करने लगे है. बढते डिजिटालाइजेशन के युग में सायबर अपराधी भी तेजी से बढते जा रहे है. ऑनलाइन लेन-देन सोच समझकर करे, शेअर फारवर्ड करने से पहले उसकी तसल्ली करे, फेंक कॉल आने और लिंक करने पर जेब खाली होने का खतरा होता है, इसलिए सावधानी बरते, ऐसा आह्वान पुलिस विभाग व्दारा किया गया है.
सायबर अपराधी लोगों को शॉपिंग ऑफर देकर या फिशिंग लिंक भेजकर उनके खाते तथा सभी व्यक्तिगत जानकारी चुरा लेेते है. इसके बाद वे खातेदार के बैंक खाते से अपने खाते में रकम ट्रान्सफर करा लेते है, ऐसी स्थिति में लोगों के मेहनत के रुपए उन्हें पता न चलते हुए चुरा लिये जाते है. फेंक कॉल और लिंक पर क्लिक किया, तो जेब खाली हो गया समझो. बैंक खाते साफ हो सकते है, ऐसे कई उदाहरण सामने आये है. कोई भी शॉपिंग ऑफर, फिशिंग लिंक, कैश बैक रिवार्डस् और नकली ई-मेल व्दारा भेजे गए लिंक पर क्लिक न करे, दस पुलिस थाना क्षेत्र व सायबर पुलिस थाने में ऐसी शिकायत दर्ज की जाती है. 2 लाख से अधिक धोखाधडी किये जाने के अपराध सायबर पुलिस थाने में दर्ज है. हर माह 200 से अधिक ऐसी शिकायतें प्राप्त हो रही हैं. शहर पुलिस आयुक्तालय के सायबर पुलिस थाने में पिछले 10 माह में 33 एफआई आर दर्ज की गई. जिसमें धोखाधडी व अन्य सायबर अपराधियों का समावेश है. हाल ही में अमरावती शहर के एक व्यवसायी के 5 लाख रुपए एक क्षण में डेबिट हो गए थे. एक लिंक पर क्लिक कर आगे जाने की सलाह दी गई. वह स्टेप फालो करने के बाद दूसरे क्षण में उनके बैंक खाते से 5 लाख रुपए गायब हुए थे. किसी भी अपरिचित एप पर न जाए, कोई तुम्हारे बैंक खाते को साफ कर सकते है. इसलिए अपरिचित एप डाउनलोड न करने का आह्वान सायबर पुलिस व्दारा की गई है, इसलिए जनजागृति की जा रही है.

हर माह कैसी शिकायत?
कर्ज, के्रडिट कार्ड के नाम पर धोखाधडी, बिजली बिल के नाम पर ठगना, चाईल्ड पोर्नोग्राफी, केबीसी के नाम पर, 5 जी के नाम पर धोखाधडी के साथ सोशल मीडिया पर जातिय तेढ निर्माण करने के बारे में अपराध दर्ज किये गए. इनमें से सबसे ज्यादा धोखाधडी कौन बनेगा करोडपति के नाम पर की गई है. हाल ही में चाईल्ड पोर्न प्रसारित करने के मामले में भी तीन अपराध दर्ज किये गए है.

शिकायत कहा और कैसे करे
ऑनलाइन धोखाधडी होने पर करिबी पुलिस थाने समेत शहर पुलिस आयुक्तालय के सायबर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करा सकते है. साथ ही ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज कराई जा सकती है. हकीकत में धोखाधडी किस तरह की गई, कब की गई, किसने की इसके सबूत साथ में लेकर जाए.

कैसे टाले ऑनलाइन धोखाधडी
फंसाने वाली लिंक पर न जाए, किसी को ओटीपी नहीं देना चाहिए, खरीदी करते समय अपना कार्ड कई जगह पर स्वैप करते समय कार्ड की कॉपी व पीन की कॉपी होने की अधिक संभावना रहती है. इसके कारण कार्ड व्दारा किया जाने वाला लेन-देन सजगता के साथ करना फायदेमंद है.
– डॉ. आरती सिंह, पुलिस आयुक्त, अमरावती

 

Related Articles

Back to top button