* एक महिला समेत दो के खिलाफ अपराध दर्ज
* चांदनी चौक परिसर की घटना
अमरावती/ दि.18– नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के चांदनी चौक परिसर में हबीब नगर निवासी मोहम्मद अनवर खान को विद्युत महामंडल में टंकलेखक की नौकरी लगाने के नाम पर अकोला निवासी आरोपी रामेश्वर पवल व एक महिला ने 10 लाख रुपए की मांग की. 1 लाख रुपए एडवान्स लेने के बाद नियुक्ति पत्र मिलने के पश्चात बाकी रकम देने का कहा. परंतु बाकी 9 लाख रुपए की व्यवस्था न होने पर शिकायतकर्ता ने 1 लाख रुपए वापस मांगे, परंतु आरोपी बहाना कर टालने लगा. तब उन्हें समझ में आया कि, उनके साथ धोखाधडी की गई है. तब उन्होंने गाडगे नगर पुलिस थाने में रामेश्वर व महिला के खिलाफ शिकायत दी. पुलिस ने अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.
रामेश्वर नारायण पवल (55) व एक महिला (दोनों हनुमान मंदिर के पास सुंदरवाटीका, वाशिम, ह.मु. प्लॉट नंबर 306, एमरॉल्ड अपार्टमेंट, तुकाराम चौक अकोला) यह दोनों दफा 420, 468, 471, 406, 34 के तहत अपराध दर्ज किये गए आरोपियों के नाम हैं. मोहम्मद अनवर खान (45, हबीब नगर, वलगांव रोड, अमरावती) ने नागपुरी गेट पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार दोनों आरोपियों ने राष्ट्रवादी पार्टी का लिडर अपने आप को बताते हुए महाराष्ट्र राज्य विद्युत महामंडल में टंकलेखक की नौकरी लगाने का प्रलोभन देते हुए 10 लाख रुपए की मांग की. उनके आश्वासन और प्रलोभन में आकर मोहम्मद अनवर ने चांदनी चौक स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के खाते से आरोपी के एसबीआई बैंक खाते में 10 लाख रुपए में से 1 लाख रुपए ट्रान्सफर किये. आरोपियों ने नियुक्ति पत्र देने के बाद बकाया रकम अदा करने का कहते हुए तब तक बकाया रुपए की व्यवस्था करने की बात कही, परंतु शिकायतकर्ता के पास बाकी 9 लाख रुपए नहीं जमे तब उन्होंने 1 लाख रुपए वापस मांगा. मगर आरोपी बहाना कर टालने लगे. कुछ दिन बाद आरोपियों ने एसबीआई मुुंबई का झूठा चेक दिया और उनके साथ धोखाधडी की. इस शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.