अमरावतीमहाराष्ट्र

अमरावती में व्यापारी के साथ जालसाजी

अमरावती /दि.7 – इलेक्ट्रॉनिक वस्तू की दुकान से एक लाख रुपए का सामान खरीदी कर ग्राहक पूरा माल घर ले गया. लेकिन पिछले एक सप्ताह से वह पैसे देने में टालमटोल करता रहने से उसके खिलाफ कोतवाली थाने में जालसाजी का मामला दर्ज किया गया है.
जानकारी के मुताबिक आरोपी ग्राहक का नाम डॉ. दीपक रुपानी है. जबकि व्यापारी का नाम सोहित श्यामसुंदर चौधरी है. सोहित चौधरी का चौधरी चौक में इलेक्ट्रॉनिक्स सामान का दुकान है. वहां से डॉ. दीपक रुपानी ने 26 अगस्त को एसी, एलईडी टीवी और अन्य साहित्य सहित कुल 1 लाख 1 हजार रुपए की खरीदी की. सभी सामान एक ऑटो रिक्शा में डालकर उसे वह घर भी ले गया. पश्चात खरीदी किए सभी सामान के पैसे दूसरे दिन दुकान में लाकर देता हूं, ऐसा डॉ. दीपक रुपानी ने कहा. इस कारण सोहित चौधरी ने उन पर विश्वास किया. लेकिन तब से डॉ. दीपक रुपानी ने पैसे नहीं दिए और मोबाइल भी बंद कर दिया. इस कारण अपने साथ जालसाजी होने की शिकायत सोहित चौधरी ने कोतवाली थाने में दर्ज की है.

 

Related Articles

Back to top button