कांग्रेस पदाधिकारी से फ्रॉड, अमरावती के कांग्रेसी नामजद
रेलवे बोर्ड पर नियुक्ति का झांसा
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2022/06/fraud-job.jpg?x10455)
* 15 लाख रुपए ठगे
नागपुर/दि. 4 – कांग्रेस के महिला पदाधिकारी से रेलवे बोर्ड पर नियुक्ति के नाम पर 15 लाख की ठगी का मामला उजागर हुआ. नागपुर कांग्रेस की महिला नेत्री की शिकायत पर अमरावती के रहनेवाले तीन आरोपियों हर्षवर्धन सपकाल, संदीप देशपांडे एवं चेतन चौधरी को नामजद किया गया है. तीनों भी कांग्रेस के पदाधिकारी बताए जा रहे हैं. महिला की शिकायत के अनुसार उन्होंने झांसे में आकर अपने रिश्तेदारों से उधार पैसे लेकर उक्त आरोपियों को दिए थे. 10 लाख रुपए चेतन चौधरी के खाते में जमा कराए थे.
जानकारी के अनुसार नागपुर शहर कांग्रेस सचिव भारती सुनील कामडी (39, महालक्ष्मी नगर, नरसाला) की शिकायत के अनुसार वे आरोपियों से दो साल पहले पालघर के महिला कांग्रेस सम्मेलन में मिली थी. तीनों ने विधायक रवि राणा और पूर्व सांसद नवनीत राणा से अच्छे संबंध होने का दावा किया. उनके माध्यम से एक चर्चित नेता की पत्नी को रेलवे बोर्ड पर नियुक्त करवाने का दावा भी किया. फिलहाल दक्षिण, पूर्व, मध्य रेलवे बोर्ड पर नियुक्तियां की जानी है. वहां आपकी नियुक्ति करवाने का झांसा आरोपियों ने भारती कामडी को दिया.
आरोपियों ने इस पद से बडे प्रमाण में पैसे कमाए जा सकते हैं, इस प्रकार का भी प्रलोभन दिखाया. 11 जुलाई 2023 को सपकाल, संदीप देशपांडे और चेतन चौधरी तीनों भारती कामडी से मिलने नागपुर आए. कामडी और उनके रिश्तेदारों से तीनों ने यशवंत स्टेडीयम परिसर की एक होटल में मुलाकात की. तीनों ने रेलवे बोर्ड पर नियुक्ति हेतु 15 लाख रुपए लगेंगे, ऐसा कहा. कामडी ने रिश्तेदारों से उधार लेकर 10 लाख रुपए चौधरी के खाते में दिए. 5 लाख रुपए नकद दिए. कुछ दिनों में नियुक्ति हो जाने का आश्वासन दिया. आज तक नियुक्ति नहीं हो सकी. तब भारती कामडी ने हुडकेश्वर थाने में शिकायत दी. पुलिस ने विविध धाराओं के तहत आरोपी हर्षवर्धन सपकाल, संदीप देशपांडे, चेतन चौधरी को नामजद किया है.