अमरावतीमुख्य समाचार

फिटनेस प्रमाणपत्र के नाम पर किसान के साथ धोखाधडी

इर्विन अस्पताल में सक्रिय है एजंट

* समाधान नगर के आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज

अमरावती/ दि. 7- जिला सामान्य अस्पताल (इर्विन) में मेडिकल से संबंधित दस्तावेज बनाने के नाम पर धोखाधडी करने वाले कुछ एजंट सक्रिय है. ऐसी ही एक घटना जिला अस्पताल में उजागर हुई है. एक किसान फिटनेस सर्टीफिकेट बनाने के लिए यहां आया था. मगर अस्पताल में तैनात एजंट ने सर्टीफिकेट बनाने के नाम पर किसान को 5 हजार 200 रुपयों का चुना लगा दिया.
निखिल वाडीवे (35, समाधान नगर) यह धोखाधडी करने वाले इर्विन अस्पताल के एजंट का नाम है. सुनील मधुकरराव अतकरे (58, वडगांव, तहसील अचलपुर) यह धोखाधडी का शिकार हुए किसान का नाम है. सुनील अतकरे ने सिटी कोतवाली पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि, अपनी खेती की सुरक्षा के लिए अपना लाइसेंस रिनिवल कराना चाहते थे. इसके लिए उन्हें जिला शल्यचिकित्सक से फिटनेस प्रमाणपत्र की आवश्यकता थी. इस वजह से वे इर्विन अस्पताल आये थे. तब उन्हें अस्पताल परिसर में निखिल वाडीवे मिला. उसने कहा कि, तुम्हारे फिटनेस प्रमाणपत्र बनाने का काम साहब से करावा देता हूं. इस काम के लिए साहब को 5 हजार रुपए और मुझे 200 रुपए लगेंगे. तब सुनील अतकरे ने निखिल वाडीवे को 5 हजार 200 रुपए दिये. परंतु आरोपी ने उन्हें फिटनेस प्रमाणपत्र नहीं दिया. उसे बार-बार फोन भी किया, मगर वह बात टालते गया. तब उसे समझ में आया कि, उसके साथ धोखाधडी हुई है. फिर भी उन्होंने दोबारा इर्विन अस्पताल पहुंचकर आरोपी निखिल से मुलाकात की. तब आरोपी निखिल ने अतकरे से कहा कि और 5 हजार रुपए लगेंगे. नहीं तो तुम्हारी बंदुक के लाईसेंस के लिए लगने वाला फिटनेस प्रमाणपत्र रद्द कर देगा, ऐसी धमकी देते हुए उसने शिकायतकर्ता से लिये दस्तावेज फाड डाले और गालिया देते हुए जान से मार डालने की धमकी दी. इस शिकायत पर पुलिस ने निखिल वाडीवे के खिलाफ दफा 420, 385, 387, 504 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.

Related Articles

Back to top button