* मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजी शिकायत
चांदूर बाजार/दि.13– इन दिनों कई अधिकारी अपने मुख्यालय में न रहते हुए अपडाउन करते है. लेकिन मुख्यालय में रहते है, ऐसा दिखाकर प्रति माह हजारों रुपए घर का किराया भत्ता उठाते है. चांदूर बाजार के विदर्भ पाटबंधारे विकास महामंडल में कार्यरत अभियंता पी.ए. पालवे भी मुख्यालय में नहीं रहकर प्रति माह हजारों रुपए किराया भत्ता लेकर शासन के साथ जालसाजी कर रहे है. इसलिए उन पर धारा 420 के तहत कार्रवाई करने की मांग सागर सवले ने की. संबंधित शिकायत उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय केा भेजी है. जिसकी दखल लेकर मामले की जांच करने के आदेश मुख्यमंत्री कार्यालय द्बारा जलसंपदा विभाग को दिये गये है.
अभियंता पालवे यह हमेशा उनके कार्यालय में गैरहाजिर रहते है. कार्यालय प्रमुख पद पर रहने के बावजूद भी वे मुख्यालय में नहीं रहते लेकिन घर का किराया भत्ता नियमित रुप से उठाते है. मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड सकता, ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर वे लोगों की शिकायतें तक नहीं सुनते, इसलिए उन पर कडी कार्रवाई कर पालवे जिस दिन से चांदूर बाजार में नियुक्त हुए तब से लेकर अब तक के किराये भत्ते की जांच कर उन पर कडी कार्रवाई करने की मांग सागर सवले ने मुख्यमंत्री कार्यालय कोे दी शिकायत में की है.