अमरावतीमहाराष्ट्र

इलायची खरीदी में दुकानदार के साथ जालसाजी

खोलापुरी गेट पुलिस ने किया मामला दर्ज

अमरावती/दि.25- शहर के सक्करसाथ परिसर में भरत परमानंद दासियानी (37) की दुकान है. इसी दुकान में जाकर एक ग्राहक ने उससे पांच किलो इलायची खरदी और व्यापारी के साथ जालसाजी की. इस प्रकरण में 24 अप्रैल को खोलापुरी गेट पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक भरत दासियानी की दुकान में बुधवार 16 अप्रैल को दोपहर में 11.45 बजे के दौरान एक ग्राहक पहुंचा. उसने दासियानी से पांच किलो इलायची मांगी. दासियानी ने इलायची गिनकर दी. पांच किलो इलायची के 17 हजार 500 रुपए हुए थे. यह रकम ग्राहक ने ऑनलाइन स्कैन कर देने का दिखावा किया. लेकिन पैसे नहीं डाले, ऐसा दासियानी ने पुलिस में दर्ज की शिकायत में कहा है. इस प्रकरण में खोलापुरी गेट पुलिस ने अज्ञात ग्राहक के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.
‘’

Back to top button