अमरावतीमहाराष्ट्र

वर्क फ्रॉम होम के नाम पर महिला के साथ जालसाजी

अमरावती /दि.9– वर्क फ्रॉम होम के नाम पर एक महिला के साथ 45 हजार रुपए की जालसाजी की गई. यह घटना खोलापुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत उजागर हुई, जिसे लेकर मिली शिकायत के आधार पर खोलापुरी गेट पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

जानकारी के मुताबिक भाजीबाजार परिसर में रहने वाली 34 वर्षीय महिला सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वर्क फ्रॉम होम के लिहाज से पोस्ट देख रही थी तथा एक पोस्ट को देखते हुए उसने जॉब के लिए अप्लाय किया, तो दूसरी ओर से रिप्लाय आने के साथ ही बताया गया कि, घर बैठे वीडियो देखकर उसे लाइक करने के काम के एवज में उसे 2 हजार रुपए की रोजाना कमाई होगी. जिसके बाद उक्त महिला को कुछ वीडियों की लिंक भेजी गई. जिसे देखकर लाइक करने के बाद उक्त महिला के बैंक खाते में 150 रुपए, 1 हजार रुपए, 1300 रुपए व 3 हजार रुपए ऐसी अलग-अलग रकम जमा हुई. जिससे उक्त महिला का इस काम पर भरोसा बैठ गया. पश्चात आरोपी उसे अलग-अलग कारण बताकर उसके बैंक खाते की जानकारी हासिल की और उसे अपने खाते में रकम भेजने हेतु कहा. जिसके तहत उक्त महिला के खाते से पहले 12 हजार रुपए व बाद में 35 हजार रुपए निकाले गये. लेकिन टाक्स पूरा करने के बाद भी उसे कोई रकम वापिस नहीं मिली. साथ ही जब उक्त महिला ने सामने वाले व्यक्ति के साथ संपर्क करने का प्रयास किया, तो उसे वॉट्सएप यूजर की ओर से कोई रिप्लाय भी नहीं मिला. ऐसे में अपने साथ हुई जालसाजी की बात समझमें आते ही उक्त महिला ने साइबर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर खोलापुरी गेट पुलिस ने अपराधिक मामला दर्ज किया.

Related Articles

Back to top button