अमरावती

रेलवे में नौकरी का झांसा देकर 18 लाख से ठगा

तेल्हारा/प्रतिनिधि दि.२८ – तेल्हारा तहसील के नरसीपुर पंचगव्हाण स्थित युवक को रेलवे में नौकरी लगाकर देने का झांसा देकर फर्जी नियुक्ति पत्र व प्रशिक्षण देकर 18 लाख रुपए से धोखाधडी करने वाले 7 आरोपियों में से 1 मुख्य आरोपी को तेल्हारा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कल 26 मई को उसे न्यायालय में पेश किया. न्यायालय ने आरोपी को 10 दिन पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है.
तेल्हारा तहसील के नरसीपुर पंचगव्हाण निवासी खुशाल देवरा खतकार (26) की शिकायत के अनुसार 2018-19 को आरोपी माणिक चिंतामण गवारगुरु (खकटा) के साथ ही निलेश अरुण डोंगरे (तेल्हार) व अन्य 5 लोग इस तरह कुल 7 लोगों आरोपियों ने मिलीभगत कर रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा देकर टिकीट कलेक्टर पद का झूठा नियुक्ति पत्र व प्रशिक्षण देकर 18 लाख रुपए से धोखाधडी की. इस मामले में तेल्हारा पुलिस ने 25 मई को दफा 420, 465, 468, 471 (34), 120 (ब) के तहत आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. आरोपियों में से पुलिस ने माणिक चिंतामण गवारगुरु को गिरफ्तार किया है. 26 मई को गिरफ्तार आरोपी को 10 दिन पुलिस हिरासत में रखने के आदेश तेल्हारा न्यायाधिश ने दिये है.

Related Articles

Back to top button