अमरावतीमुख्य समाचार

फिल्म अवलोकन के नाम पर 1.50 लाख से ठगा

गाडगे नगर के नवजीवन कॉलोनी की घटना

अमरावती/ दि.13 – गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के नवजीवन कॉलोनी में रहने वाले ईशांत दहाट को फिल्म का अवलोकन करने के बदले में रुपए मिलेंगेे, ऐसा प्रलोभन देकर आरोपी ने एक लिंक भेजी और शिकायतकर्ता से 1 लाख 50 हजार 147 रुपए ट्रान्सफर करने लगाया. इसके बाद और रुपए मांगने लगा, तब इशांत को समझ आया कि, उसके साथ धोखाधडी की गई है. इसके बाद ईशांत ने गाडगे नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी.
ईशांत भास्करराव दहाट (33, नवजीवन कॉलोनी, गुणवंत बाबा कॉलोनी) यह शिकायतकर्ता पीडित व्यक्ति का नाम है. ईशांत ने गाडगे नगर पुलिस थाने में दी शिकातय के अनुसार उन्हें आरोपी मोबाइल धारक ने एक लिंक भेजकर जानकारी दी कि, 30 फिल्मों पुनर्रावलोकन करने पर 1 हजार से 1500 रुपए मिलेंगे, ऐसा प्रलोभन देते हुए शिकायतकर्ता को वेबसाइड और खाता खोलने को कहा. पहले अवलोकन करने पर 1 हजार रुपए दिये. इसके बाद आरोपी ने नए खाते से 1 लाख 50 हजार 147 रुपए ट्रान्सफर करने लगाया. इसके बाद आरोपी ने फिर से 3 लाख रुपए भेजने का कहा, तब ईशांत के समझ में आया कि, उसके साथ धोखाधडी हुई है. ईशांत ने गाडगे नगर पुलिस थाने में दी शिकायत के आधार पर पुलिस ने दफा 420, सहधारा 66 (ड) आयटी एक्ट के तहत आगे की कार्रवाई शुरु की है.

Related Articles

Back to top button