अमरावती

एलआईसी बोनस के नाम पर बैंक खाता साफ करने वाली लिंक

फर्जी लिंक भेजकर हो रही ऑनलाइन जालसाजी

* झांसेबाजी वाले मैसेजों से सावधान रहने की जरुरत
अमरावती /दि.9- देश के अमृत महोत्सवी वर्ष के निमित्त एलआईसी की ओर से बोनस दिया जा रहा है. इस आशय के मैसेज के साथ फर्जी लिंक भेजने के मामले इन दिनों लगातार बढ गए है. ऐसी लिंक पर क्लीक करने के बाद बैंक खाता पूरी तरह से साफ होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. जिसके चलते बढते साइबर अपराधों को ध्यान मेें रखते हुए नागरिकों से इस तरह की किसी भी फर्जी लिंक के झांसे में नहीं आने का आवाहन बार-बार किया जाता है.
इन दिनों ऑनलाइन आर्थिक व्यवहारों का प्रमाण काफी अधिक बढ गया है. जिसके चलते अब अपराधियों ने भी अपने रास्ते बदल लिए है और ऑनलाइन तरीके से लोगों की कमाई पर डाका डाला जा रहा है. ऐसे में एक छोटी सी गलती की वजह से किसी का भी बैंक खाता पूरी तरह साफ हो सकता है. ऑनलाइन जालसाजी के लिए साइबर अपराधियों द्बारा नये-नये फंडों का प्रयोग करते हुए ऑनलाइन जालसाजी की जाती है. इन दिनों नेटबैंकिंग व स्मार्ट फोन का प्रयोग बडे पैमाने पर बढ गया है. जिसके चलते कम्प्यूटर, लैपटॉप अथवा मोबाइल की स्क्रीन पर कई तरह के लिंक आते रहते है. जिसमें दिए गए प्रलोभन वाले संदेशों पर भरोसा करते हुए कई लोग जालसाजी का शिकार हो जाते है.
* जालसाजी का नया फंडा
इन दिनों लगभग सभी लोगों के पास स्मार्ट फोन है. जिनकी स्क्रीन पर रोजाना विविध तरह के मैसेज व लिंक आते है. ऐसी लिंक पर क्लीक करते हुए उसे खोलने पर संबंधित व्यक्ति के मोबाइल का डेटा चूरा लिया जाता है. साथ ही इसी ऑनलाइन तरीके से बैंक का खाता भी खाली हो जाने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता.
* प्रलोभन में न फंसे
नागरिकों ने अपने मोबाइल पर आने वाले ऑनलाइन लिंक, कॉल व मैसेज की ओर अनदेखी करनी चाहिए और इसे कोई प्रतिसाद नहीं देना चाहिए. साथ ही इस संदर्भ में साइबर पुलिस को जानकारी देनी चाहिए.
* अनजान लिंक पर क्लीक न करें
मोबाइल स्क्रीन पर कई बार अनजान तरह की लिंक दिखाई देती है. जिस पर बिल्कूल भी क्लीक नहीं करना चाहिए. साथ ही ऐसी लिंक को ओपन नहीं करना चाहिए. क्योंकि अनजान लिंक को ओपन करने पर जालसाजी की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है.
* अनजान नंबरों से भी रहे सावधान
मोबाइल पर किसी अनजान नंबर से आने वाली कॉल को लेकर भी सावधान रहना चाहिए. कई बार ऑनलाइन जालसाजों द्बारा कॉल करते हुए मोबाइल क्रमांक को आधार के साथ लिंक करने की बात कही जाती है औ इस जरिए बैंक खाते से संबंधित जानकारी हासिल कर ली जाती है. अत: मोबाइल पर किसी अनजान व्यक्ति द्बारा कॉल करते हुए व्यक्तिगत जानकारी पूछे जाते ही सतर्क हो जाना चाहिए.
* संबंधित कार्यालय से करें पूछताछ व पडताल
देश के अमृत महोत्सवी वर्ष निमित्त एलआईसी की ओर से बोनस दिया जा रहा है. इस तरह का कोई भी मैसेज खुद एलआईसी द्बारा प्रसारित नहीं किया गया है. बल्कि इस तरह का मैसेज किसी फर्जी व्यक्ति द्बारा प्रसारित किया जा रहा है. सबसे जरुरी बात यह है कि, एलआईसी की ओर से ऐसी कोई योजना ही नहीं चलाई जा रही. ऐसे में यदि एलआईसी के नाम पर इस तरह का कोई मैसेज आता है, तो उसके साथ दी गई लिंक पर बिल्कूल भी क्लीक करते हुए उसे ओपन न किया जाए. बल्कि इस संदर्भ में अपने नजदीकी एलआईसी कार्यालय में जाकर आवश्यक पूछताछ व पडताल कर ली जाए. ऐसा आवाहन एलआईसी विभाग सहित साइबर सेल पुलिस द्बारा किया गया है.

Related Articles

Back to top button