फ्रेजरपुरा पुलिस के हत्थे चढा दुपहिया चोर
4 मोटरसाइकिल जब्त, 3 थाना क्षेत्रों में की सेंधमारी
अमरावती /दि.3– वाहन चोरी के मामलों को देखते हुए पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी है. इसी तरह गोपनीय जानकारी के तहत फ्रेजरपुरा पुलिस ने एक शातिर मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार किया है, जिसने 4 चोरियों की कबूली दी है. पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी के 4 वाहन जब्त किए हैं. संकेत दीपकराव कडू (19,अचलपुर) यह गिरफ्तार आरोपी का नाम बताया गया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक विगत 19 जून को चपरासीपुरा निवासी फैजान उर रहमान अब्दुल रहमान के घर के सामने से स्पोट बाइक चोरी होने की घटना उजागर हुई थी.
जिसके पश्चात उन्होंने तुरंत फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में पहुंच शिकायत दर्ज की. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरु की है. इस समय पुलिस को गोपनीय जानकारी मिलते ही शंकर नगर परिसर से आरोपी संकेत दीपकराव कडु को गिरफ्तार कर उससे कडी पूछताछ की गई. जहां आरोपी ने वाहन चोरी की कबूली दी. इसके अलावा राजापेठ व नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र से भी आरोपी ने चोरी करने की कबूली दी. आरोपी के पास से 4 मोटरसाइकिल बरामद की गई. जिनकी कीमत 1 लाख 20 हजार रुपए बतायी गयी हैं. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह, डसीपी मकानदार, एसीपी पूनम पाटील के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक राहुल आठवले, पीएसआई गजानन राजमुले, पीएसआई दत्ता नलवाडे, राजेश पाटील, महेंद्र वलके, शेखर गायकवाड, विशाल पंडित, सागर पंडित, चालक भूषण द्बारा की गयी है.