अमरावती

नि:शुल्क 4 शिविर 12 फरवरी को

शिवधारा मिशन फाउंडेशन का उपक्रम

अमरावती/ दि. 10- दस्तूर नगर चौक द्वारकानाथ कॉलोनी स्थित शिवधारा नेत्रालय में आगामी रविवार को चार निशुल्क शिविर सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक शिवधारा मिशन फाउंडेशन द्वारा आयोजित की गई है.
निशुल्क नेत्र रोग जांच शिविर जिसमें मरीजों के चश्मे के नंबर की जांच, पास दूर नज़र की जांच, आंखों से पानी बहना, खुजली होना, मोतियाबिंद की जांच, आंखों से संबंधित सभी बीमारियों की जांच कर मार्गदर्शन किया जाएगा एवं निकले मोतियाबिंद के ऑपरेशन आधुनिक फेंको मशीन, बगैर टाके के होंगे. जो खर्चा नहीं कर सकते उनका नि:शुल्क एवं बाकियों का प्राइवेट से आधे खर्चे में ऑपरेशन होगा.
निशुल्क मधुमेह जांच शिविर. इस शिविर में खाना खाने के बाद की ब्लड शुगर रक्त की जांच, ब्लड प्रेशर की जांच. जिनको भी कोई दिल की बीमारी, मधुमेह, ब्लड प्रेशर, खांसी दमा आदि तकलीफ है, वह इस शिविर से लाभ उठा सकते हैं. शिविर में मरीजों की दवाइयां शुरू है वह साथ में लेकर आएं. विशेषज्ञ डॉ.अरुण हरवानी अपनी सेवा देंगे. नि:शुल्क आहार नियोजन शिविर, इस शिविर में आहार विशेषज्ञ द्वारा आहार संबंधित मार्गदर्शन व उपचार दिया जाएगा, जिसमें संतुलित आहार से वजन घटना या बढ़ाने का मार्गदर्शन, शुगर, दिल की बीमारी के मरीजों, को किस प्रकार से, किस समय आहार लेना चाहिए इसका मार्गदर्शन व सलाह दी जाएगी विशेषज्ञ डॉ सीमा आडवाणी अपनी सेवा देंगे. इसी तरह निशुल्क फिजियोथेरेपी शिविर,
इस शिविर में जिन लोगों का फैक्चर ऑपरेशन हुआ है या जिनको कमर दर्द, पीठ दर्द, हड्डियों संबंधित दर्द का एक्सर साइज या लाइट मशीनों द्वारा उपचार व मार्गदर्शन किया जाएगा. विशेषज्ञ डॉ.मनोज आडवाणी अपनी सेवा देंगे.
यह शिविर परम पूज्य संत श्री डॉ. संतोष कुमार जी महाराज की सानिध्य में संपन्न होंगे. शिवधारा मिशन फाउंडेशन द्वारा सभी समाज बंधुओं को आवाहन किया जाता है कि निम्न शिविरों का लाभ लें.

Back to top button