अमरावती/दि.8 – आजादी के अमृत महोत्सव पर शिवाजी शिक्षण द्बारा संचालित पीडीएमसी अस्पताल में नि:शुल्क दुर्बिन द्बारा शस्त्रक्रिया का आयोजन किया गया है. जिसमें दुर्बिन द्बारा सभी तरह की शस्त्रक्रिया की जाएगी. 13 से 15 अगस्त तक अस्पताल में पंजीयन किया जाएगा. जिसमें मरीजों को जांच व औषधियों का खर्च करना होगा. महात्मा ज्योतिबा फुले स्वास्थ्य योजना अंतर्गत सभी मरीजों का उपचार नि:शुल्क किया जाएगा.
मरीजों को पीला/केशरी राशन कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्यमान भारत योजना का कार्ड आदि साथ लाने होगे. अस्पताल की ओपीडी में रोजाना सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक मरीजों की जांच की जाएगी. ऐसी जानकारी पीडीएमसी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. अनिल देशमुख, सर्जन डॉ. नारायण उमाले, विभाग प्रमुख डॉ. अनिल दारोकार ने दी. इस अवसर का शहर व जिले के सभी जररुतमंद मरीज लाभ लें, ऐसा आवाहन श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख ने किया.