
अमरावती/दि.20- 5 लाख रुपए तक वैद्यकीय बीमा कवर देने वाले आयुष्मान भारत कार्ड के नि:शुल्क शिविर का आयोजन तारखेडा में किया गया. पूर्व नगरसेवक विवेक कलोती तथा मित्र परिवार व्दारा आयोजित शिविर का परिसर के लोगों ने बडी संख्या में लाभ उठाया. अपने आवश्यक प्रमाण व दस्तावेज प्रस्तुत कर आयुष्मान कार्ड बनवा लिए. महात्मा फुले वाचनालय तारखेडा में आयोजित शिविर में विभागीय प्रबंधक डॉ. सुमेध बोधी चाटसे, डॉ. अश्विनी खडसे, डॉ. कांचन भिसे, अमरदीप तायडे ने मार्गदर्शन किया.
कार्यक्रम को सफल बनाने मनीष चौबे, कर्नलसिंह राहल, हरिश साउरकर, अक्षय वासनकर, अनिल पवार, प्रवीण यावले, अक्षय तिवारी, ओमप्रकाश मसले, आदित्य कर्डिकर, वैभव बोबडे ने प्रयास किए.