वृध्दाश्रम के बुजुर्गो की नि:शुल्क दाढ़ी-कटिंग कर मिष्ठान्न का वितरण
संत सेना महाराज (Sant Sena Maharaj) की पुण्यतिथि पर आयोजन
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२० – संत सेना महाराज (Sant Sena Maharaj) की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में महाराष्ट्र नाभिक महामंडल व महाराष्ट्र नाभिक युवा संगठन अचलपुर शाखा की ओर से हाल ही में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. संगठन की ओर से स्मशान भूमि की साफ सफाई की गई.वहीं वृध्दाश्रम में बुजर्गो की नि:शुल्क दाढ़ी कटिंग कर मिष्ठान्न का वितरण किया गया. बता दे कि कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. नागरिको को स्वच्छता की महत्ता समझाकर देने के लिए अस्पताल,स्मशान भूमि और वृध्दाश्रम में गाजर घास निर्मूलन अभियान चलाया गया. मध्यप्रदेश के बांधवगड़ में जन्म सेना महाराज का मूल व्यवसाय केश काटने का था. लेकिन सेना महाराज का मन हमेशा देवपूजा में लगा रहता था.सेना महाराज ने अपने अभंगों से भक्तिरस की उपासना की है. प्रतिवर्षानुसार उनकी पुण्य तिथि पर युवा नाभिक संगठन की ओर से प्रतिवर्ष विविध सामाजिक कार्यक्रम आयोजित कर संत सेना महाराज को आदरांजली अर्पित की गई. अचलपुर शाखा की ओर से उपजिला अस्पताल, सवाईपुरा,महिराबपुरा स्मशान भूमि व गांधीपुल परिसर में दवा का छिड़कावकर गाजर घास की कटाई की गई.
तीर्थ प्रसाद के साथ भोजन
यहा के थील विसावा वृध्दाश्रम में तीर्थ प्रसाद व भोजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान बुजुर्गो की नि:शुल्क दाढ़ी व कटिंग की गई. कक्षा १२वीं में पढऩेवाले छात्रों को किताबों का वितरण किया गया. इसके अलावा कला संकाय में डिग्री प्राप्त गोल्ड मेडल प्राप्त करनेवाले पूनम इंदुरकर का भी सत्कार किया गया. इस समय नाभिक महामंडल के तहसील अध्यक्ष शंभु कडू, शहराध्यक्ष विनोद कान्हेरकर, अक्षय धानोरकर, सुभाष कान्हेरकर, सागर शेरेकर, शुभम धानोरकर, भुपेन पुराबगोला, शरद इंदुरकर, अंकुश कलशकर, ऋषिकेश शेलेकर, रोशन कान्हेकर सहित संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे.