अमरावती

ऑलम्पिक विजेता से मेल खाते नाम को मिलेगा मुफ्त बर्थडे केक

 रघुवीर स्वीट्स का अनोखा उपक्रम

अमरावती/प्रतिनिधि दि.३० – शहर के रघुवीर स्वीट्स की ओर से एक अनोखा उपक्रम चलाया जा रहा है. जिस उपक्रम के तहत टोकियो ऑलिम्पिक खेल में देश का नाम रोशन करने वाले खिलाडियों को सम्मानित करने का प्रयास किया जा रहा है. रघुवीर स्वीट्स की ओर से ऑलिम्पिक खिलाडी निरज, रवि, मिराबाई, लोगलिना, बजरंग, मनप्रित, हरमप्रित आदि नामों से मिलते जुलते नाम रहने वाले ग्राहकों को उनके जन्मदिन का बर्थडे केक मुफ्त दिया जाएगा. आधार कार्ड दिखाकर ग्राहक योजना का लाभ ले पायेंगे, यह योजना 30 सितंबर तक जारी रहेगी. यह योजना रघुवीर फुड जोन दसरा मैदान के सामने चलाई जा रही है.

Back to top button