अमरावतीमहाराष्ट्र

कल नि:शुल्क ब्लड शुगर कैम्प

अमरावती/ दि. 11-शदानी सेवामंडल ट्रस्ट द्बारा संचालित संत राजाराम चैरिटेबल अस्पताल सिंधु नगर में प्रति माह के दूसरे रविवार को नि:शुल्क ब्लड शुगर कैम्प का आयोजन किया जाता है. जिसमें कल 12 जनवरी को सुबह 7.30 बजे से 12.30 बजे तक नि:शुल्क ब्लड शुगर कैम्प का आयोजन किया गया है.
पहले फॉस्टिंग यानी खाली पेट फिर पोस्ट मिल यानी खाना खाने के 1.30 घंटे के बाद जांच की जायेगी. सभी मधुमेह रोगियों को नि:शुल्क ब्लड शुगर कैम्प का लाभ लेने का आवाहन आयोजकों द्बारा किया गया है.

Back to top button