
अमरावती/दि.28-राजेश्वरी यूनियन हाईस्कूल बडनेरा में इनरविल क्लब की ओर से छात्राओं हेतु नि:शुल्क रक्त परीक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया. 11 से 16 वर्ष आयु की लगभग 150 बालिका का रक्त परीक्षण किया गया.उसी प्रकार उन्हें हीमोग्लोबिन का लेवल ठीक रखने खान पान संबंधी सलाह दी गई. छोटी- छोटी अच्छी आदतों से शरीर की देखभाल के बारे में बताया गया. शिविर का संचालन ललिता अग्रवाल ने किया. साक्षी अग्रवाल ने उन्हें सहयोग किया.
इस समय प्रकल्प अध्यक्ष किरण मित्तल, आयपीपी श्रध्दा सिंघानिया, उप प्राचार्य रागवते, सुपर वाइजर गढवाल और अन्य टीचर्स उपस्थित थी. इस शाला में आसपास के 8 गांवों से बच्चे पढने आते हैं. बहुत से बच्चों के माता-पिता को पता नहीं है कि उनके बच्चों ने हीमोग्लोबिन की कमी है, प्लेटलेट्स की कमी है और बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पडता है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस कैंप में सीबीसी अर्थात कंप्लीट ब्लड काउंट्स लिए गये. बच्चों को अच्छा खाने का महत्व बताया गया.