अमरावतीमहाराष्ट्र

सरकारी अस्पताल में नि:शुल्क रक्तजांच

अमरावती/दि.12– सरकारी अस्पतालों में बीमारियों का निदान करने हेतु की जाने वाली रक्त, थूक, मल एवं मूत्र जांच नि:शुल्क की जाती है. जिसके लिए मरीजों को कोई पैसा अदा करने की जरुरत नहीं होती. जिला सामान्य अस्पताल की प्रयोगशाला में जनवरी से दिसंबर 2023 के दौरान एक वर्ष की कालावधि के दौरान विविध बीमारियों का निदान करने हेतु 4 लाख 18 हजार 299 मरीजों की रक्त एवं मूत्र जांच की गई. जिसके चलते अब मरीजों को निजी पैथॉलॉजी लैब में जाकर ऐसी जांच करवाने हेतु भारी भरकम शुल्क अदा करने की कोई जरुरत नहीं है. सरकारी अस्पताल में

* सभी जांच नि:शुल्क
जिला सामान्य अस्पताल में एचआईवी, मलेरिया, डेंगू, हिमोग्लोबिन, टाइफाइड, डायबिटीज, प्लेटलेट व सिकलसेल जैसी जांच पूरी तरह से नि:शुल्क तौर पर की जाती है.

* 4 लाख लोगों ने लिया लाभ
इर्विन अस्पताल में रोजाना 1 हजार के आसपास मरीज रक्त जांच हेतु आते है. इस अस्पताल में जनवरी से दिसंबर 2023 के दौरान 4 लाख 18 हजार 299 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई.

* किस माह में कितनी जांच?
जनवरी 30,650
फरवरी 32,304
मार्च 29,549
अप्रैल 28,605
मई 24,099
जून 28,634
जुलाई 31,382
अगस्त 43,025
सितंबर 43,646
अक्तूबर 47,478
नवंबर 40,399
दिसंबर 38,528

* क्या रही जांच की रिपोर्ट?
– पिलिया
जिला सामान्य अस्पताल में की गई ब्लड टेस्ट के जरिए कई मरीजों में पिलिया की बीमारी रहने की बात सामने आयी.
– टाइफाइड
इर्विन अस्पताल में की गई ब्लड टेस्ट के जरिए 518 महिलाओं व 712 पुरुषों में टाइफाइड रहने की बात सामने आयी.
– डेंगू
जिला मलेरिया विभाग द्वारा की गई जांच के दौरान 210 महिलाओं व 371 पुरुषों में डेंगू रहने की जानकारी सामने आयी.

* सभी सरकारी अस्पताल में होती है जांच
जिला सरकारी अस्पताल, विभागीय संदर्भ सेवा अस्पताल, जिला सामान्य अस्पताल, उपजिला अस्पताल व ग्रामीण अस्पताल ऐसे सभी स्थानों पर नि:शुल्क जांच की सुविधा व व्यवस्था उपलब्ध है.

* जिला सामान्य अस्पताल में रोजाना 1 हजार से 1200 मरीजों की अलग-अलग बीमारियों के निदान हेतु रक्त जांच की जाती है. विगत एक वर्ष के दौरान जिला सामान्य अस्पताल में 4 लाख 18 हजार 299 मरीजों की नि:शुल्क रक्त जांच की गई.

Related Articles

Back to top button