अमरावतीमहाराष्ट्र

डॉ. हेडगेवार अस्पताल में नि:शुल्क बीएमडी जांच शिविर

175 मरीजों ने करवाई जांच

अमरावती /दि.26– स्थानीय जनसेवा द्वारा संचालित डॉ. हेडगेवार अस्पताल मुधोलकर पेठ में बीएमडी नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें 175 मरीजों की एमडी की जांच अस्थिरोग तज्ञ व सर्जन डॉ. अभिलाष पोहोकार तथा डॉ. मंगेश नवले ने की. सर्वप्राथम संस्था के विश्वस्त सतीश बक्षी, अविनाश भोजापुरे, आर्थोसर्जन डॉ. अभिलाष पोहोकार, डॉ. मंगेश नवले व मनपा के डॉ. ओम पायघन के हस्ते दीप प्रज्वलन व भारत माता का पूजन किया गया. डॉ. ओम पायघन का स्वागत सतीश बक्षी ने किया. डॉ. पायघन ने शिविर को शुभकामनाएं दी और अस्पताल द्वारा किये गये कार्यों को लेकर अभिनंदन किया.
डॉ. हेडगेवार अस्पताल में जनरल मेडिसीन, हृदयरोग, मुत्रपिंड उपचार, मस्तिष्क रोग, लिवर उपचार, श्वसन रोग, बालरोग चिकित्सा, मानसरोग चिकित्सा, अस्तिरोग उपचार, प्रसूति और स्त्री रोग चिकित्सा कान, नाक, गला, शस्त्रक्रिया आदि सुविधाओं का लाभ लेने का भी आवाहन डॉ. पायघन ने किया. शिविर को नागरिकों ने उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिया और समाधान व्यक्त किया. इस प्रकार के शिविर का आयोजन पूरे सालभर किया जाये, ऐसी प्रतिक्रिया नागरिकों ने व्यक्त की. कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन अनिता कुलकर्णी ने किया. शिविर को सफल बनाने के लिए फार्मेड लिमिटेड कंपनी के सूरज पाटिल व अस्पताल के कर्मचारियों ने अथक प्रयास किये.

Back to top button