अमरावतीमहाराष्ट्र

नि:शुल्क स्तन कैंसर जांच शिविर कल

सांसद नवनीत राणा रहेगी उपस्थित

* प्रसिध्द कैंसर रोग विशेषज्ञ करेंगे जांच
अमरावती / दि. 6-कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र अमरावती में गुरूवार, 7 मार्च को नि:शुल्क स्तन कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया है. इस शिविर का उद्घाटन सुबह 10 बजे होगा. शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद नवनीत राणा उपस्थित रहेगी. रोटरी क्लब ऑफ अमरावती, अंबिका, सुजान कैंसर हॉस्पिटल अमरावती और अमरावती कैंसर फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित इस शिविर में रोटरी क्लब ऑफ अमरावती की अध्यक्ष डॉ. अंबिका, मोनाली ढोले, सचिव अमोल चव्हाणे, कीर्ति बोडखे और डॉ. राजेंद्र सिंह अरोडा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे.
महिलाओं में तेजी से बढ रहे स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता अभियान चलाने और स्तर कैंसर से जूझ रही महिलाओं को इस बीमारी से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से इस शिविर का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में अशोक जैन, डॉ. राजेंद्र सिंह अरोडा, डी.जी. आडवाणी, डॉ. आर. आर. सोनी, डॉ. नीता अरोडा, डॉ. वर्षा अग्रवाल, डॉ. अनघा कलोती, डॉ. सिंदक सिंह अरोडा, डॉ. हस्मित कौर अरोडा, डॉ. प्रतिमा पवार समेत स्तन कैंसर के विशेषज्ञों का मार्गदर्शन भी होगा. आयोजकों ने लोगों से अपील की है कि वे अधिक जानकारी के लिए डॉ. मोनाली ढोले के रूख्मिणी नगर स्थित अस्पताल तथा अरोडा से शंकर नगर स्थित अस्पताल से संपर्क करें.

 

Related Articles

Back to top button