42 श्रद्धालुओं को लेकर नि:शुल्क बस हुई शेगांव रवाना
पूर्व महापौर विलास इंगोले ने दिखाई हरी झंडी
* युवक कांग्रेस ने धार्मिक यात्रा का किया आयोजन
अमरावती/दि.31- युवक कांग्रेस की शहर ईकाई द्वारा अधिक मास एवं श्रावणमास के निमित्त हर गुरुवार को शेगांव दर्शन हेतु नि:शुल्क बस सेवा शुरु की गई है. अमरावती से शेगांव के लिए नि:शुल्क बस सेवा उपलब्ध कराई जा रही है. जिसके तहत आज 1 सितंबर की सुबह पुरानी अमरावती परिसर स्थित आजाद हिंद गणेशोत्सव मंडल के प्रांगण से 42 यात्रियों के जत्थे को लेकर नि:शुल्क बस शेगांव हेतु रवाना हुई. इस अवसर पर यात्रा के आयोजक व युवक कांग्रेस के उपाध्यक्ष अनिकेत ढेंगले सहित पूर्व महापौर विलास इंगोले, क्षेत्र की पूर्व पार्षद सुनीता भेले सहित राजू भेले व राजू इंगोले, नितिन सराफ व कई गणमान्य उपस्थित थे. विलास इंगोले ने हरी झंडी दिखाकर बस को शेगांव यात्रा के लिए रवाना किया. उल्लेखनिय यह है कि, आरामदास बस के जरिए शेगांव की यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए चाय-नाश्ता व भोजन के प्रबंध का जिम्मा आयोजकों द्वारा उठाया जा रहा है. इसके पूर्व 4 अगस्त, 10 अगस्त, 17 अगस्त, 24 अगस्त को भी शेगांव की यात्रा पर नि:शुल्क बस के जरिए श्रद्धालुओं का जत्थ रवाना किया गया था. इन श्रद्धालुओं ने शेगांव यात्रा से लौटने के बाद अपने अनुभव को बेहद शानदार बताया. 1 सितंबर को शेगांव के लिए श्रद्धालुओं का जत्था आरामदायक बस के जरिए रवाना किया गया.