
सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक सुविधा
अमरावती/दि.5- ब श्रेणी तीर्थक्षेत्र घोषित जहांगीरपुर के महारुद्र मारोती हनुमानजी के दर्शनार्थ हजारों भाविक अमरावती और दूर दराज से जाते हैं. बीते अनेक दशकों से राजापेठ चौक मित्र मंडली व्दारा पृथ्वी टूर्स एण्ड ट्रैवल्स और एकता लक्झरी मिनी बस असो. संयुक्त रुप से अमरावती से जहांगीरपुर नि:शुल्क बस सेवा उपलब्ध कराते आ रहे हैं. कल 6 अप्रैल को भी हनुमान जयंती के मौके पर सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे दौरान यह बस सेवा जारी रहने की जानकारी पृथ्वी टूर्स एण्ड ट्रैवल्स के संचालक ने दी और लोगों से अधिकाधिक संख्या में इसका लाभ लेने और महारुद्र मारोती का हनुमान जन्मोत्सव पर दर्शन-पूजन करने का आवाहन किया है.
यह आयोजन सर्वश्री संजय चौहान, मुन्ना राठोड, चंद्रकांत पाटिल, प्रमोद कवडे, दिनेश बूब, प्रेम पंड्या, अखिल पंड्या, जीतू ठाकुर, विशाल घोडेस्वार, प्रेम मिश्रा, ऐनूभाई, रसूलभाई, सोहेलभाई, सतीश भाउ, मनीष भाउ, गजू भाउ, दिनेश जाधव, आकाश सीताराम यादव, राजू भाई राठी, मुन्ना सोनी, राजुल वर्मा, गोपाल दायमा, कौशल मानका, नट्टू काका, जावेद भाई, असलम भाई, गाजी खां, इमरान भाई, अबरार भाई, ुयुवराज चौहान, उज्वल जुनघरे, कपील यादगिरे, प्रमोद परसनकर, मनोहर सावंग, अशोक जुनघरे बंटीसेठ अग्रवाल, दिलीप छूटलानी, कीर्ति शाह, शाहीद भाई, अकरम भाई, पीयूष गनेडीवाल, आकाश घोडेस्वार, बंटी ठाकुर, जयेश देसाई आदि अनेक का बस सेवा में उल्लेखनीय योगदान है.