अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पृथ्वी टूर्स की ओर से जहागीरपुर हेतु नि:शुल्क बस

हनुमान जन्मोत्सव के निमित्त उपलब्ध कराई जाएगी सेवा

अमरावती/दि.10 – प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में स्थानीय पृथ्वी टूर्स एण्ड ट्रैवल्स द्वारा जहागीरपुर हेतु नि:शुल्क बस सेवा उपलब्ध कराये जाने की घोषणा की है. इसके तहत 12 अप्रैल को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक अमरावती से जहांगीरपुर जाने व वापिस आने के लिए पृथ्वी टूर्स एण्ड ट्रैवल्स की आरामदायक बसों की नि:शुल्क सेवा उपलब्ध रहेगी.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए पृथ्वी टूर्स एण्ड ट्रैवल्स तथा एकता लक्झरी मिनी बस एसोसिएशन की ओर से संजय चौहान, मुन्ना राठोड, चंद्रकांत पाटिल, प्रमोद कवडे, जीतू ठाकुर, विशाल घोडेस्वार, नवीन चौहान, प्रेम मिश्रा, प्रेम पंड्या, अखिल पंड्या, सीताराम यादव, श्यामलाल यादव, चंदन यादव, बाबू यादव, ऐनुभाई, रसुलभाई, सोहेल भाई, हसन भाई, शाहीद भाई, सतीशभाउ, अनिलभाउ, गजुभाउ, आशु मोहोड, उज्वल चौहान, दिनेश जाधव, आकाश घोडेस्वाद, राजू राठी, मुन्ना सोनी, नट्टू काका, असलम भाई, जावेद भाई, जुबेर भाई, अबरार भाई, कपील यादगिरे, प्रमोद परसनकर, मनोहर सावंत, गुप्ताजी, अशोक जुनघरे, बंटी अग्रवाल, दिलीप छुटलानी, जयेश देसाई, बंटी ठाकुर, धनराज जुनघरे व युवराज चव्हाण सहित राजापेठ मित्रमंडली के सभी सदस्यों ने भाविक श्रद्धालु से हनुमान जन्मोत्सव के पर्व पर इस निशुल्क बस सेवा का लाभ उठाने का आवाहन किया है.

Back to top button