नि:शुल्क मोमबत्ती प्रशिक्षण ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन
अखिल भारतीय युवा मारवाडी मंच व अंबिका अमरावती का उपक्रम
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२३ – स्थानीय आदर्श नगर में गुरुवार को नि:शुल्क मोमबत्ती प्रशिक्षण ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया था. यह आयोजन अखिल भारतीय मारवाडी युवा मंच व अमरावती अंबिका द्वारा किया गया था. दोपहर २.३० से ४.३० बजे तक झूम मिटिंग के माध्यम से ऑनलाइन आयोजन किया गया था. जिसमें प्रशिक्षिका रस्टिक होम डेकोर की संचालिका रुचिता अमोल अग्रवाल ने मोमबत्ती बनाने का ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया.
इस कार्यशाला में १०० से भी अधिक प्रशिक्षणार्थियों ने सहभाग लिया और कार्यशाला को उत्सफुर्त प्रतिसाद दिया. इस कार्यशाला का सीधा प्रसारण फेसबुक व यूट्यूब पर भी किया गया. इस कार्यशाला में अतिथि के रुप में महाराष्ट्र राज्य कन्या भ्रुण संयोजिका ज्योति तोषनीवाल इचलकरंजी तथा माहेश्वरी महिला मंडल की पूर्व अध्यक्षा प्रभा झवर प्रमुख रुप से उपस्थित थी. कार्यशाला को सफल बनाने के लिए अंबिका मंच की अध्यक्षा संगीता राठी, सचिव राधिका मेठी, सरिता भिवसरिया, स्नेहन अग्रवाल, उन्नती राठी, उत्कर्ष राठी, अमोल अग्रवाल ने अथक प्रयास किए.