अमरावती

शिवधारा नेत्रालय में निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन

सिंधु नगर में अनाज, किराना, सब्जियां, दवाईयां वितरित

अमरावती/ दि.21 – पुलिस 1008 सतगुरु स्वामी शिवभजन जी महाराज जी की मासिक जन्मतिथि हर माह की 20 तारीख को शिवधारा मिशन फाउंडेशन की ओर से अनाज, किराना, सब्जियां, दवाइयां आदी हर महीने पूज्य शिवधारा आश्रम में सिंधु नगर अमरावती में जरूरतमंदों में कई सालों से वितरित होता रहता है एवं गत्त 20 अगस्त से हर महीने की 20 तारीख को दस्तूर नगर चौक द्वारकानाथ कॉलोनी स्थित शिवधारा नेत्रालय में 10 निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन किए जा रहे हैं, जो आज चतुर्थ शिविर संपन्न हुई, जिसमें मरीजों की आंखों की जांच कर,रक्त जांच एवं ह्रदय जांच कर,एमडी विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा फिटनेस लेकर, ऑपरेशन किए जाते हैं, जिसमें ऑपरेशन से पहले एवं ऑपरेशन के बाद दवाइयां, काला चश्मा आदि सब निशुल्क होता है। इस बार के शिविर अमरावती के प्रतिष्ठित नागरिक श्री सुभाष नानकराम तलवाड़ा जी ने अपनी सुपुत्री ने नैंनसी जिसका कन्यादान उन्होंने 16 दिसंबर को दुर्ग में कराया एवं अपनी बेटी एवं दामाद का स्वागत समारोह गत 18 दिसंबर ग्रैंड महफिल में रखा था. अपनी कन्या के शुभ विवाह के उपलक्ष में उन्होंने इन ऑपरेशन की सेवा की. इस अवसर पर विशेष तौर पर परम पूज्य संत डॉ संतोष जी महाराज, शिवधारा समिति के अध्यक्ष हरीश आडवाणी, महासचिव सुरेंद्र खत्री, सुभाष तलड़ा, संजय हरवानी, डॉ अंकित हरवानी, जगदीश गुन्डयाल, अमरलाल बखतार, परमानंद खत्री, साईं राम कृष्ण, रोहित कापड़ी आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का शुभारंभ सद्गुरुदेव भगवान जी की आरती एवं दीप प्रज्वलित से किया गया था. इस अवसर पर वृंदावन के कथाकार आचार्य उ, प्रकाश सीरवानी उपस्थित थे. अंत में शिवधारा परिवार ने डॉक्टरस एवं मरीजों को जलपान करने की सेवा की.

 

Related Articles

Back to top button