शिवधारा नेत्रालय में नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन
अमरावती/ दि. 23-शनिवार को शिवधारा मिशन फाउंडेशन की ओर से अनेक सेवा कार्य 1008 सदगुरू स्वामी शिवभजन जी महाराज की मासिक तिथि पर आयोजित किए . जिसमें सुबह 9 से 10 पूज्य शिवधारा आश्रम सिंधु नगर में सत्संग हुआ. तत्पश्चात 10.15 बजे हर माह की भांति अनाज, किराना, दवाइयां सब्जियां आदि जरूरतमंदों ें वितरित हुई, इस अवसर पर विशेष रूप से समाज सेवा में तत्पर रहनेवाले चंद्रकांत जजोदिया उर्फ लप्पी भैया उपस्थित थे. 11 बजे दस्तुरनगर स्थित द्बारकानाथ कॉलोनी शिवधारा नेत्रालय में नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन सेवा संपन्न हुई. जिसमें हर महिने में 10 जरूरतमंदों के ऑपरेशन हुए. उल्लेखनीय है कि हर माह के दूसरे रविवार को शिवधारा नेत्रालय में नि:शुल्क नेत्र रोग जांच शिविर दूसरे शिविरों के साथ आयोजित होते है. उनमें से निकले हुए मोतियाबिंद के ऑपरेशन असहाय लोगों के नि:शुल्क 20 तारीख को किए जाते है. नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन की सेवा अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में चंद्रकांत जजोदिया उर्फ लप्पी भैया ने करवाई. इस कार्यक्रम के अवसर पर शिवधाारा समिति के अध्यक्षस हरीश आडवाणी, अमरलाल बख्तियार, स्वामी रामकृष्ण, जगदीश घुंडियाल, परमानंद खत्री एवं शिवधारा नेत्रालय का अन्य स्टॉफ भी उपस्थित रहा. कार्यक्रम परम पूजनीय संत श्री डॉ. संतोष देव जी महाराज एवं अन्य विशिष्ट अतिथि गुणों के हाथों से दीप प्रज्वलित एवं सदगुरूदेव भगवान की आरती के साथ हुआ. विशेष अतिथि व मरीजों की विशेष तौर पर जलपान की सेवा शिवधारा परिवार ने की. इस अवसर पर चंद्रकांत जाजोदिया का संस्था की ओर से शाल, सम्मान चिन्ह, श्रीफल से सम्मान किया गया. पूज्य शिवधारा आश्रम में केक काटकर उनका जन्मदिन भी मनाया गया और उनकी दीर्घायु के लिए प्रार्थना भी की गई. महाराज श्री से सभी को आशीर्वाद प्राप्त हुआ.